चकाई. प्रखंड के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर लिया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की घटना घटित की गई है. सूचना के बाद पुलिस सक्रिय होते हुए जांच-पड़ताल प्रारंभ की और घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम बलायी गयी. एफएसएल टीम द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से सूचना संकलन किया. इसके उपरांत पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच में भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस अभियान में मेरे अलावा बिचकोड़वा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पूर्णिमा कुमारी, चकाई थाना के सहायक अवर निरीक्षक उमेश कुमार, जिला असूचना इकाई की टीम के साथ-साथ कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है