झाझा. थानाक्षेत्र के धमना गांव में बकाया रुपये मांगने पर एक व्यक्ति ने गांव के ही दो लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन देते उक्त गांव निवासी सुचो रावत ने बताया कि मैं अपने घर पर था. तभी गांव के ढोली गोंसाय और मन्नू गोंसाय घर पर आकर भाला व लोहे के रॉड से अचानक हमला कर दिया. मारपीट के बाद मुझे लहूलुहान कर दिया. मेरे पॉकेट से पांच हजार रुपये भी छीन लिया. उन्होंने बताया कि उन दोनों को बीस हजार रुपये उधार दिया था. उधार दिए रुपये मांगने पर उक्त दोनों ने घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने छानबीन की बात बतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है