गिद्धौर.थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को सामाजिक सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, अंचल अधिकारी आरती भूषण, अवर निरीक्षक रितेश कुमार, प्रभात राय, राजेश्वर साह, उमेश प्रसाद सहित सशस्त्र बल के जवानों द्वारा गिद्धौर बाजार के मुख्य मार्ग एनएच 333 के लार्ड मिंटो टॉवर चौक होते हुए स्थानीय मुहल्ला में फ्लैग मार्च करते हुए लोगो को मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण मनाने की अपील किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है