Bihar News: बिहार के जमुई जिले के झाझा प्रखंड में एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां नई-नवेली दुल्हन ने ससुराल जाते वक्त बीच रास्ते में प्यास लगने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई और जैसे ही दूल्हा पानी लेने उतरा, वह मौके का फायदा उठाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. यह घटना झाझा बाजार के मछली पट्टी चौक के पास की है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है.
विदाई के कुछ ही मिनटों बाद सब कुछ बदल गया
घटना के अनुसार, बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र से बारात झाझा आई थी और शादी पूरी धूमधाम से संपन्न हुई. लड़की के घरवालों ने दूल्हे से कहा था कि वे कुछ दिन बाद विदाई करेंगे. विदाई के समय माहौल भावुक था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि विदाई के कुछ ही मिनटों बाद सब कुछ बदल जाएगा.
पानी लाने गया दूल्हा, दुल्हन हो गई गायब
झाझा बाजार पहुंचते ही दुल्हन ने गाड़ी रुकवाई और पानी पीने की इच्छा जताई. दूल्हा गाड़ी से उतरकर पानी और नाश्ता लेने गया, लेकिन जब लौटा तो गाड़ी खाली थी- दुल्हन गायब थी. कुछ ही देर में भीड़ जुट गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दूल्हे और परिजनों ने इधर-उधर तलाश शुरू की, लेकिन दुल्हन का कोई पता नहीं चला.
पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अगले दिन लड़की के परिजनों को सूचना मिली कि गांव का ही युवक राजू कुमार दुल्हन को अपने साथ दिल्ली ले गया है. इस सूचना के बाद लड़की के पिता ने झाझा थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज केस में राजू कुमार, टुनटुन दास, लखन दास, सुनीता देवी और कारी देवी को नामजद किया गया है.
पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है और लड़की बालिग है. थानाध्यक्ष संजय कुमार के अनुसार, जांच की जा रही है और सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
पहले से चल रही थी प्रेमी से बातचीत
लड़की के पिता का आरोप है कि पहले से ही राजू और उनकी बेटी के बीच बातचीत चल रही थी और शादी के बाद ही उन्होंने यह साजिश रची. उन्होंने पुलिस से बेटी की जल्द बरामदगी की मांग की है. वहीं इस घटना ने इलाके में चर्चा और कौतूहल का माहौल बना दिया है.
Also Read: “लालू परिवार ने मेरी जिंदगी का मजाक बनाया…”, तेज प्रताप विवाद पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या राय