26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब आपके एक कॉल पर पहुंचेगी पुलिस, बदले गये सभी थानाें के नंबर

अब चाहे कितनी भी परेशानी हो आपके एक फोन कॉल पर पुलिस आपके पास पहुंच जायेगी.

जमुई . अब चाहे कितनी भी परेशानी हो आपके एक फोन कॉल पर पुलिस आपके पास पहुंच जायेगी. फोन लगाने के बाद अब नंबर नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर है जैसे संदेश नहीं सुनने पड़ेंगे. गौरतलब है कि पहले अक्सर जिले के पुलिस पदाधिकारी से लोगों को यह शिकायत होती थी कि उनका फोन नंबर या तो बंद आता है या उनका नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर आता है. इसी को देखते हुए अब सभी पुलिस थानों के नंबर बदल दिये गये हैं. आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जमुई जिले के सभी थानों और पुलिस पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर बदल दिये गये हैं. पहले नेटवर्क की खराब स्थिति के कारण आम लोगों को अक्सर फोन करने में परेशानी होती थी. अब सभी नंबर अन्य नेटवर्क पर शिफ्ट कर दिये गये हैं. नेटवर्क की समस्या काफी हद तक खत्म होने की उम्मीद है. इसे लेकर एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि गृह विभाग (आरक्षी शाखा) बिहार सरकार के आदेश के आलोक में यह बदलाव किया गया है. नये नंबर तत्काल प्रभाव से चालू कर दिये गये हैं. अब जिले के नागरिक सीधे संबंधित अधिकारी या थाने से संपर्क कर सकेंगे. इससे पुलिस और जनता के बीच संवाद और बेहतर हो सकेगा. एसपी ने बताया कि अब सभी अधिकारी और थाना प्रभारी नए नंबर पर उपलब्ध रहेंगे. आम लोग किसी भी प्रकार की सूचना, शिकायत या मदद के लिए इन नंबरों पर आसानी से संपर्क कर सकते हैं. यह कदम पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है. पुलिस पदाधिकारी के नये नंबर एसपी जमुई – 9031828128 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर जमुई – 9031828127 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झाझा – 9031828129 पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, साइबर थाना – 9031828126 थानाध्यक्ष, जमुई – 9031828107 थानाध्यक्ष, खैरा – 9031828108 अपर थानाध्यक्ष, सिकंदरा – 9031828109 थानाध्यक्ष, चंद्रदीप – 9031828114 थानाध्यक्ष, मलयपुर – 9031828116 थानाध्यक्ष, गिद्धौर – 9031828112 थानाध्यक्ष, मोहनपुर – 9031828121 थानाध्यक्ष, चकाई – 9031828134 थानाध्यक्ष, यातायात थाना – 9031828124 थानाध्यक्ष, सोनो – 9031828131 थानाध्यक्ष, झाझा – 9031828132 थानाध्यक्ष, चंद्रमंडीह– 9031828130 थानाध्यक्ष, लक्ष्मीपुर – 9031828118 थानाध्यक्ष, लछुआड़ – 9031828113 थानाध्यक्ष, बरहट – 9031828117 थानाध्यक्ष, गरही – 9031828115 थानाध्यक्ष, महिला थाना – 9031828122 थानाध्यक्ष, एससी-एसटी थाना – 9031828123 थानाध्यक्ष, सिमुलतला – 9031828133 थानाध्यक्ष, चरकापत्थर – 9031828135 थानाध्यक्ष, बिचकोड़वा – 9031828137 थानाध्यक्ष, बटिया – 9031828136 थानाध्यक्ष, चिहरा – 9031828138

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel