जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के नजारी निवासी वरुण कुमार सुमन नामक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अपने जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कराए जाने की शिकायत की है. वरुण कुमार सुमन ने बताया कि उक्त गांव में मेरा 1.61 डिसमिल जमीन है, जिसपर ग्रामीण पवन रंजन साह तथा नागेश्वर साह के द्वारा जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसे लेकर मैंने पूर्व में भी अंचलाधिकारी कार्यालय तथा डीएम जनता दरबार में शिकायत की थी. लेकिन उसके बाद भी अबतक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उक्त सभी लोग दबंग किस्म के हैं तथा जबरन मेरे जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे हैं. पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है