जमुई. जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बानपुर गांव में बुधवार को मारपीट कर एक युवक को घायल कर दिया. घायल युवक बानपुर गांव निवासी शमशेर मंसूरी का पुत्र मुर्शिद मंसूरी ने बताया कि बुधवार को मैं खेत पर काम करने के लिए जा रहा था तभी गांव के ही मो पप्पू, मो सद्दाम, मो इकबाल और मो कारू आया और उसके साथ मरपीट करने लगे. स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह झगड़ा को छुड़ाया. घायल ने बताया कि मारपीट करने का मुख्य कारण यह है कि गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है. जहां गांव वालों ने रास्ता छोड़कर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कराया जाने की बात कह रहे थे. इस रंजिश में उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. घायल ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है