जमुई. जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक वृद्ध महिला को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान राजपुरा गांव निवासी राम टहल मांझी की 60 वर्षीय पत्नी सुगिया देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है वृद्ध महिला घर का सामान लाने के लिए दुकान जा रही थी. जैसे ही महिला दुकान के समीप पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर महिला को टक्कर मार दिया. स्थानीय लोगो की सहायता से घायल महिला के इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच बाइक सवार की पहचान करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है