खैरा . अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे छह लोगों के खिलाफ विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसे लेकर खैरा विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार ने गरही थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी की सूचना के बाद अलग-अलग कई गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कुरवाटांड़ गांव निवासी बेबी देवी पति मुन्ना सिंह पर 33626 रुपये, डूमरोजोर गांव के मदन कुमार पिता गुरसाही यादव पर 7478 रुपये, वीरेंद्र यादव पिता रामेश्वर यादव पर 18889 रुपये, अनिल यादव पिता गुल्लक यादव पर 16882 रुपये, मालो देवी पति भुना यादव पर 11280 रुपये तथा मुंशी यादव पिता हेमन यादव पर 13069 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे. जिससे विभाग को भारी क्षति हो रही थी. इस मामले में कार्रवाई के लिए कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार के साथ तकनीकी पदाधिकारी अनिल कुमार पासवान अभिषेक कुमार सौरभ कुमार अरुण कुमार और जितेंद्र कुमार रावत ने गांव में छापेमारी अभियान चलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है