लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडरौन पंचायत के पीडरौन गांव स्थित तांती टोला के एक वृद्ध व्यक्ति की मौत वज्रपात से हो गयी. मृतक स्व श्यामलाल तांती का 70 वर्षीय पुत्र केशो तांती बताया गया. घटना सोमवार सुबह हुई बारिश के दौरान वज्रपात से हुई, जिसकी चपेट में वृद्ध व्यक्ति आ गया. उस वक्त वह व्यक्ति गांव के बगल बहियार में अपना बैल चरा रहा था. घटना की जानकारी पुलिस व स्थानीय पदाधिकारी को दे दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. वृद्ध की मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है