जमुई. सदर अस्पताल में इलाजरत अज्ञात वृद्ध महिला की शनिवार की देर शाम मौत हो गयी. घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी. वृद्ध महिला कहां की रहने वाली थी यह भी पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि चार दिन पूर्व 112 नंबर की पुलिस टीम द्वारा वृद्ध महिला को बेहोश की अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वृद्ध महिला का इलाज चल रहा था. उस वक़्त अस्पताल प्रशासन द्वारा भी महिला की पहचान करने की कोशिश की गई थी, लेकिन पहचान नहीं हो पायी. इलाज के दौरान वृद्ध महिला की सदर अस्पताल में ही मौत हो गई. पुलिस वृद्ध महिला कि पहचान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है