जमुई. जिला मुख्यालय स्थित कल्याणपुर मुहल्ला निवासी गोरेलाल राम ने थाना में आवेदन दे कर अपने बाइक बरामद कराने की गुहार लगायी. आवेदन में उन्होंने बताया कि मैं बीते रविवार की शाम में कचहरी रोड स्थित एक दुकान के बाहर अपनी बीआर46 एफ 3527 नंबर की हीरो स्पलेंडर खड़ी कर जरूरी काम निबटाने गया था, लेकिन जब वापस आया तो देखा कि मेरा बाइक उक्त स्थान पर नहीं है. मैंने आसपास खाफी खोजबीन की, परंतु कहीं पता नहीं चला. आसपास रहे सीसीटीवी कैमरा में देखा तो एक युवक मेरी बाइक ले जाते हुए दिखाई दिया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है