24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट करने को लेकर स्वास्थ्य सेवक ने थाने में दिया आवेदन

चकाई रेफरल अस्पताल में सोमवार को एक अप्रत्याशित और शर्मनाक घटना घटित हुई, जब ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विक्रांत कुमार पर एक स्वास्थ्य सेवक को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है.

चकाई. चकाई रेफरल अस्पताल में सोमवार को एक अप्रत्याशित और शर्मनाक घटना घटित हुई, जब ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विक्रांत कुमार पर एक स्वास्थ्य सेवक को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित स्वास्थ्य सेवक बिनोद कुमार ठाकुर ने बताया कि वह रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाने डॉ विक्रांत के पास गये थे, लेकिन डॉक्टर ने साइन करने से मना कर दिया. जब उन्होंने दोबारा आग्रह किया, तो डॉक्टर गुस्से में आकर मेरे साथ मारपीट कर घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि जब मैं इलाज कराने ओपीडी पहुंचे तो चिकित्सक वहां भी पीछा करते हुए आ गये और फिर से मारपीट करने लगे. इस दौरान अस्पताल के फार्मासिस्ट बिनय कुमार चौधरी ने बीच-बचाव कर किसी तरह मेरी जान बचाई. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि डॉ विक्रांत कुमार शराब के नशे में थे. उन्होंने यह भी बताया कि उनका व्यवहार पहले भी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति अनुशासनहीन और अपमानजनक रहा है. इसे लेकर जब चिकित्सक डॉ विक्रांत कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल के प्रभारी डॉ एसएस दास ने कहा कि अभी हमें पूरी जानकारी नहीं मिली है. इस संबंध में दोनों पक्षों से बात कर उचित कार्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य सेवक बिनोद कुमार ठाकुर ने मारपीट करने को लेकर चिकित्सक के विरुद्ध थाना में आवेदन दे कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel