गिद्धौर. थाना क्षेत्र के धनियाठीका गांव निवासी सोहराब अंसारी पिता कलीम अंसारी ने बाइक चोरी हो जाने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार दोपहर गिद्धौर बाजार स्थित अपनी मोबाइल दुकान के सामने बीआर 46 सी 7483 नंबर की बाइक खड़ी कर दुकान में अपने काम में जुट गये थे. दोपहर बाद देखे तो बाइक वहां नहीं थी, इधर-उधर बहुत ढूंढने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी से बाइक बरामद करवाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है