27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों ने अच्छी फसल के लिए मां ब्रह्मदेवी से मांगा आशीर्वाद

प्रखंड मुख्यालय सोनो व आसपास गांव के किसानों ने रविवार को मां ब्रह्मदेवी मंदिर में परंपरागत आषाढ़ी पूजा की.

सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो व आसपास गांव के किसानों ने रविवार को मां ब्रह्मदेवी मंदिर में परंपरागत आषाढ़ी पूजा की. बरनार नदी के किनारे स्थित मंदिर में सैकड़ों किसानों ने मां ब्रह्मदेवी की पूजा कर अच्छी फसल का आशीर्वाद मांगा. हर वर्ष धान की खेती से पूर्व अच्छी फसल और समृद्धि के लिए स्थानीय किसान रोहण नक्षत्र में इस परंपरागत पूजा को करते हैं. वर्षों से चली आ रही इस आषाढ़ी पूजा को लेकर मान्यता है कि धान की बुआई से पहले मां ब्रह्मदेवी की अराधना करने से फसल अच्छी होती है और प्राकृतिक आपदाओं से भी रक्षा मिलती है. एक सप्ताह से चल रही पूजा तैयारी के उपरांत रविवार को विधिवत पूजा अर्चना हुई, इसमें मां को भोग अर्पित किया गया और ब्राह्मणों को भोजन कराया गया. ब्राह्मणों के भोजन के बाद किसानों ने भी मंदिर परिसर में प्रसाद ग्रहण किया. पूजा आयोजन से जुड़े किसान नाथो राय, बमबम राय, कृष्णा राय, दीपक कुमार ने बताया कि हर वर्ष होने वाले इस आषाढ़ी पूजा में बड़ी संख्या में किसान आते हैं. कितने भी किसान आ जाये पर यहां प्रसाद भोजन की कमी नहीं होती, यह मां की विशेष कृपा ही है. विदित हो कि नदी के तट पर स्थित मंदिर में मिट्टी के पिंडी स्वरूप में विराजी मां ब्रह्मदेवी की काफी महिमा प्रसिद्ध है. यहां सच्चे मन से मांगी गयी मन्नतें अवश्य पूरी होती हैं. धार्मिक आस्था के साथ साथ कृषि और सांस्कृतिक परंपराओं से जुडे इस मंदिर की ख्याति दूर दूर तक है. किसानों की तो मां ब्रह्मदेवी पर अटूट विश्वास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel