24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरक्षित शनिवार के तहत विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रखंड के संबंधित विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत प्राथमिक, उत्क्रमित एवं मवि में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फोकल शिक्षकों के देखरेख में मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया.

गिद्धौर. प्रखंड के संबंधित विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत प्राथमिक, उत्क्रमित एवं मवि में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फोकल शिक्षकों के देखरेख में मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया. वहीं निर्धारित कार्यक्रम के दौरान कन्या मवि गिद्धौर, उत्क्रमित मवि बंझुलिया, उत्क्रमित मवि पतसंडा, मवि बंधौरा, मवि सरसा सहित अन्य विद्यालयों में फोकल शिक्षक द्वारा उपस्थित छात्राओं को बज्रपात, साफ सफाई ढुलाई व्यक्तिगत स्वच्छता कचरा प्रबंधन की विधिवत जानकारी दी गयी. इस दौरान विद्यालयी छात्र छात्राओं ने फोकल शिक्षक की बातों को ध्यान पूर्वक सुना व प्राकृतिक आपदा से जुड़े बचाव व स्वच्छता के तौर तरीके को सीखने का प्रयास किया. छात्रों ने नारा लगाते हुए कहा कि वज्रपात से अपने और अपने परिजन को बचाना है और समाज को सजग बनाना है, वहीं विद्यालय में फोकल शिक्षक ने बच्चों को बताया कि जलजमाव वाले जगहों पर उचित तरीकों का इस्तेमाल कर जल की निकासी पर उचित ध्यान देना जरूरी है,जिससे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो सके आसपास का माहौल स्वच्छ बना रहे. कार्यक्रम में बच्चों को अभियान के तहत भोजन से पूर्व साबुन से हाथ धोकर खाना जैसे जरूरी विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. इस मौके पर प्रखंड के सभी विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम कर विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel