सिकंदरा . प्रखंड अंतर्गत झारो सिंह पालो सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय, लछुआड़ में सोमवार को सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को बाल संरक्षण, महिला कल्याण और विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, किशोर-किशोरियों एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान प्रतिभागियों को डब्ल्यूसीडीसी (महिला एवं बाल विकास निगम) की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसमें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (पीएमएमवीवाई), मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (एमकेयूवाई), बाल विवाह उन्मूलन, दहेज प्रथा उन्मूलन, साइबर सुरक्षा, मद्य निषेध, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, परवरिश योजना, स्पॉन्सरशिप, मानव व्यापार की रोकथाम, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना और कन्या भ्रूण हत्या निषेध (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके साथ ही आंतरिक परिवाद समिति के गठन की प्रक्रिया, उसकी आवश्यकता और कार्य प्रणाली पर भी विस्तार से चर्चा की गयी.
कार्यक्रम में डीएचीडब्ल्यू व ओसीएस की टीम पूरी तरह सक्रिय रही
इस आयोजन को सफल बनाने में डीपीएम डब्लूसीडीसी डॉ अनुजा कुमारी, डीएमसी, डीएचीडब्लू मुकेश कुमार , गौरव कुमार (लैंगिक विशेषज्ञ), विकास कुमार (वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ), प्रताप सिंह (लेखा सहायक), पूनम कुमारी (केंद्र प्रशासक, ओसीएस), शालू सिन्हा (मनो-सामाजिक परामर्शी), और कार्यालय सहायक चंदन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. टीम के सदस्यों ने सभी विषयों को सरल भाषा में समझाते हुए किशोरियों को उनके अधिकारों और सरकारी सहायता के लिए योजनाओं के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से टोल फ्री नंबर 181 व 112 की उपयोगिता और बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों पर भी चर्चा की गयी. यह कार्यक्रम किशोरियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर एवं सजग नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है