24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में बहुजन भीम संकल्प समागम होगा ऐतिहासिक

राजगीर में 29 जून को होने वाला बहुजन भीम संकल्प समागम ऐतिहासिक होगा.

जमुई. राजगीर में 29 जून को होने वाला बहुजन भीम संकल्प समागम ऐतिहासिक होगा. इस महासम्मेलन में करीब तीन लाख लोगों के जुटान की संभावना है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुशवाहा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं. जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है. पंचायत से लेकर गांव-गांव तक संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश महासचिव संजय मंडल को जमुई का पर्यवेक्षक, सिकंदरा विधानसभा का प्रभारी कालू सिंह उर्फ रविंद्र सिंह को बनाया गया है. खैरा प्रखंड प्रभारी के रूप में दीपक सिंह एवं सिकंदरा प्रखंड से रतन पासवान को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है. पार्टी के मुंगेर जिला अध्यक्ष प्रमोद पासवान को खैरा प्रखंड का पर्यवेक्षक व रतन पासवान को सिकंदरा प्रखंड का पर्यवेक्षक मनोनीत किया गया है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष जीवन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel