जमुई. सदर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर मोहल्ला में बुधवार को चोरी का झूठा आरोप लगाकर पड़ोसियों ने एक महिला को पीटकर घायल कर दिया है. परिजन ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिला इस्लामनगर मोहल्ला निवासी मो इम्तियाज रेन की पत्नी जूही खातून ने बताया कि मैं इस्लामनगर में किराये के मकान में रहती है. बुधवार को मेरे पड़ोसी मो शौकत और उनकी पत्नी अचानक घर पर आयी और चोरी का झूठा आरोप लगाकर गाली- गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगे. घायल ने घटना की जानकारी थाने की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है