22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगदारी नहीं देने पर की मारपीट, दो जख्मी, मामला दर्ज

चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कैथा पंचायत अंतर्गत तेलार गांव निवासी होटल संचालक को गांव के ही अपराधी प्रवृत्ति के युवाओं ने मारपीट कर घायल कर दिया.

अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कैथा पंचायत अंतर्गत तेलार गांव निवासी होटल संचालक को गांव के ही अपराधी प्रवृत्ति के युवाओं ने मारपीट कर घायल कर दिया. जानकारी देते हुए अनिल साव ने बताया कि मेरा बेटा अक्षय कुमार अपने मिठाई के दुकान पर बैठा था तभी अचानक गांव के राजाराम चौधरी के पुत्र राहुल कुमार आया और बतौर रंगदारी बीस हजार देने की मांग किया. जिसपर अक्षय ने आपत्ति जताया और पैसा देने से इंकार कर दिया. तभी राहुल कुमार ने लोहे की राड़ से उसके सिर पर हमला कर दिया. यह देख मेरे ही गांव के राजकुमार ने बचाव करने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट कर दोनों को लहुलुहान कर दिया. घायलावस्था में दोनों को अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जमुई रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर चंद्रदीप थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel