22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: तीन बच्चों की मां को आया 22 साल के युवक पर दिल, पति को छोड़ प्रेमी के साथ हुई फरार

Bihar: वट सावित्री से एक दिन पहले जमुई के बलवारे टोला में एक ऐसा प्रेम प्रसंग सामने आया, जिसने समाज को झकझोर दिया. तीन बच्चों की मां ने पति का साथ छोड़ा और 12 साल छोटे प्रेमी के घर जा पहुंची, जहां घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चला.

Bihar: बिहार में जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत मलयपुर थाना क्षेत्र के बलवारे टोला में रविवार की शाम रिश्तों और समाज की दीवारों को तोड़ती एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां एक 35 वर्षीय शादीशुदा महिला तीन बच्चों को छोड़ अपने 23 वर्षीय प्रेमी के घर जा पहुंची. इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी और कुछ ही देर में मामला हाईवोल्टेज ड्रामा में बदल गया.

सज-धजकर प्रेमी के घर पहुंची, परिवार ने रंगे हाथों पकड़ा

स्थानीय लोगों के अनुसार संजू देवी नामक महिला, जो एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं, रविवार की शाम मलयपुर बाजार के एक ब्यूटी पार्लर से सजधज कर निकलीं और सीधे अपने प्रेमी कन्हैया कुमार के घर जा घुसीं. कन्हैया उनके ससुराल के पड़ोस में ही रहता है और दोनों के बीच बीते 12 वर्षों से गुपचुप प्रेम संबंध चल रहा था. जब युवक के परिजनों ने उन्हें एक साथ कमरे में देखा तो हड़कंप मच गया. लड़के की मां ने तुरंत इसका विरोध किया और महिला को अपनाने से इनकार कर दिया.

“हम 12 साल से साथ हैं”, बोले प्रेमी — पर मां ने कह दिया ‘नहीं’

लड़के के परिजन जहां इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं थे, वहीं युवक कन्हैया कुमार ने साफ कहा कि वह संजू से पिछले 12 साल से प्रेम करता है और अब उसके साथ ही जीवन बिताना चाहता है. संजू भी अपने पति और बच्चों को छोड़ने के फैसले पर अडिग थी. ग्रामीणों ने घंटों समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों किसी भी कीमत पर अलग होने को राजी नहीं हुए.

पुलिस पहुंची, घंटों चला समझौता, फिर बुलाए गए मायके वाले

मामला बढ़ता देख ग्रामीणों ने मलयपुर थाना को सूचना दी. थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को थाने लाया गया. सोमवार को महिला और युवक के परिजनों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी थाने बुलाया गया. पुलिस और समाज के लोग दोनों को समझाने में लगे रहे, पर प्रेम का जुनून इस कदर हावी था कि संजू और कन्हैया अपने फैसले से नहीं डिगे.

Also Read: अचानक जदयू दफ्तर पहुंचे CM नीतीश, उमेश कुशवाहा संग कार्यालय का लिया जायजा

कागजी प्रक्रिया के बाद महिला को भेजा गया मायके

स्थिति को संभालने के लिए महिला के मायके वालों को बुलाया गया. बातचीत के बाद यह तय हुआ कि महिला को उसके भाई के साथ और युवक को उसके परिवार के साथ भेजा जाए. थानाध्यक्ष ने पुष्टि की कि दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से उन्हें परिजनों के साथ भेजा गया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel