26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher: नशे में धुत बच्चों को पढ़ाने पहुंचे मास्टर साहब, शराब पीकर स्कूल में मचाया हंगामा

Bihar Teacher: जमुई जिले के झाझा में एक स्कूल प्रधानाध्यापक की शर्मनाक करतूत सामने आई है. शराब के नशे में राहगीरों और स्कूल स्टाफ से बदसलूकी करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है.

Bihar Teacher: बिहार में जमुई जिले के झाझा प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. नवीन प्राथमिक विद्यालय मयूरनाचा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार को सोमवार को शराब के नशे में हंगामा करने और राहगीरों से गाली-गलौज व बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर में 121 पॉइंट से अधिक शराब की मात्रा पाई गई है. फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सड़क से स्कूल तक नशे की करतूत

झाझा प्रखंड कार्यालय के पास से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशे में लोगों से झगड़ा कर रहा है. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार ने आरोपी को तुरंत काबू में लिया और थाने लाया गया. गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी नशे में था और कानून का उल्लंघन कर रहा था.

विद्यालय में भी मचाया उत्पात, बच्चों को दी धमकी

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अमित कुमार ने मध्याह्न भोजन के बाद विद्यालय पहुंचकर न सिर्फ छात्रों को डांटा, बल्कि वहां मौजूद अभिभावकों और सहकर्मी शिक्षकों से भी गाली-गलौज की. उन्होंने सभी को ‘अंजाम भुगतने’ की धमकी भी दी. इन हरकतों से परेशान होकर अभिभावकों ने पुलिस को सूचना दी.

शिक्षा विभाग ने तलब किया स्पष्टीकरण

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पारस कुमार को दी. पारस कुमार द्वारा प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. विभाग ने संकेत दिया है कि यदि जवाब असंतोषजनक हुआ, तो शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बच्चे को डूबते देखा, खुद कूद पड़े किशोर… छपरा के दो बेटों की सरयू में दर्दनाक मौत

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel