खबर रिपीट है नहीं लगाना है जमुई. खैरा-सोनो मुख्य मार्ग स्थित मांगोबंदर गांव के समीप शनिवार को तेज रफ़्तार मैजिक वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक के सिर और शरीर के अन्य भागों पर गहरी चोट होने की वजह से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के झुंडो निवासी फुलेश्वर यादव के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि छोटू कुमार बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के घर गिद्धौऱ जा रहा था जैसे ही उसकी बाइक मांगोबंदर गांव के समीप पहुंची. इसी दौरान तेज रफ्तार मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल] पटना रेफर हुए युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है