जमुई. अगर आप जमुई की सड़कों पर वाहन चला रहे हैं, तो सावधानी की हर हद पार करनी होगी. क्योंकि पीछे से भी कब कोई बाइक सवार स्टंट करता हुआ आ जाए, इसका कोई भरोसा नहीं. ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो जमुई जिले के खैरा प्रखंड से सामने आया है. यह वीडियो खैरा से गरही जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ नवयुवक बाइक पर सवार होकर सड़क पर फिल्मी अंदाज में लहरिया स्टाइल में बाइक चला रहे हैं. कभी दाहिने तो कभी बाएं झुकते हुए, सड़कों को स्टंट की स्टेज बना डाला है. उनके आगे पीछे चल रहे वाहन, आसपास से गुजरते लोग और ट्रैफिक की परवाह किए बगैर यह युवक मस्ती में डूबे दिख रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि इन स्टंटबाज युवकों की उम्र काफी कम लग रही है. आशंका जताई जा रही है कि ये नाबालिग हैं. अगर ऐसा है तो यह और भी खतरनाक है, क्योंकि नाबालिग के हाथ में वाहन देना कानूनन अपराध भी है और जानलेवा भी. वीडियो किसी कार सवार व्यक्ति द्वारा बनाया गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टंट करते समय ये युवक कभी भी नियंत्रण खो सकते थे और सड़क दुर्घटना का कारण बन सकते थे. गौरतलब है कि जमुई में नाबालिगों के स्टंट और लापरवाही की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. कुछ दिनों पहले कचहरी चौक पर एक बाइक पर पांच युवकों को सवार देखा गया था, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. अब इस नए वीडियो ने फिर से ट्रैफिक व्यवस्था और अभिभावकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है