झाझा. थाना क्षेत्र के कर्मा गांव से एक बाइक की चोरी हो गयी. इसे लेकर सविता देवी ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि मैं अपने पति बुधन यादव के साथ बीते शुक्रवार को अपने माता-पिता से मिलने के लिए अपनी मायके करहरा गयी थी. जहां रात में रोशन यादव के घर के समीप बाइक लगायी थी. सुबह उठ कर देखा तो मेरा बाइक गायब है. अपने स्तर से काफी खोजबीन की, परंतु बाइक का कहीं पता नहीं चल सका. अंत में थाना में आवेदन देने आयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है