झाझा. थाना क्षेत्र के झाझा-बोड़वा मुख्य मार्ग नागी डैम के पास एक सांड़ ने चलती बाइक में टक्कर मार दी. इस कारण बाइक सवार गिरकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया. घायल की पहचान खुरीपरास गांव निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई है. उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. परिजन ने बताया कि गौतम अपने घर से बांका जिला का चिरोता गांव निमंत्रण में जा रहा था. तभी यह हादसा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है