जमुई. भारतीय जनता पार्टी के प्रखर राष्ट्रवादी नेता और संगठन के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री केसरी ने डॉ मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे भारत माता के अमर सपूत थे, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए ऐतिहासिक प्रयास किये. उनका जीवन आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. जिला महामंत्री बृजनंदन सिंह ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने “एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे ” का नारा देकर अपने प्राण देश की एकता के लिए न्योछावर कर दिये. वे वास्तव में भारत के गौरव, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक थे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, कार्तिक वर्मा, अजय पासवान, ब्रजेश सिंह राजपूत, राजेश मंडल, पूजा आर्य, नगर अध्यक्ष सुनीता सिंह, महामंत्री राजेंद्र यादव, प्रमोद पाल एवं अंकित केशरी सहित दर्जनो भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और राष्ट्र सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है