जमुई. भाजपा की नयी कार्य समिति की बैठक शनिवार को महावीर वाटिका में जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रभारी राजेश झा, जिला प्रभारी सह विधान पार्षद लाल मोहन गुप्ता, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह उपस्थित हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष एवम डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. सर्व प्रथम जिला के सभी नव निर्वाचित जिला पदाधिकारी एवम सभी मंडल अध्यक्षों को सम्मानित किया गया. बैठक में अध्यक्षीय भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ पार्टी ने मुझे जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया है वही विश्वास मुझे आप सब पर है. इसलिए पार्टी संगठन को सशक्त कर आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा का सीट एनडीए की झोली में डाल कर अगली सरकार बनानी है.
केंद्र व राज्य सरकारों की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाएं
बैठक में जिला प्रभारी लाल मोहन गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कभी सोता नहीं है तथा चुनाव के लिए हर समय मजबूती के साथ खडा होता है. विधायक श्रेयसी सिंह ने केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि मेरा विकास का पैमाना न सिर्फ जमुई विधानसभा है बल्कि संपूर्ण जिला है. उन्होंने आपरेशन सिन्दूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारतीय सैनिकों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि से प्रस्ताव का समर्थन किया. क्षेत्रीय प्रभारी राजेश झा ने भी संबोधित किया. बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, नवल किशोर सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, कमलजीत सिंह, विनोद कुमार यादव, सोनेलाल पासवान, नंद किशोर सिंह, अजय पासवान ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन जिला महामंत्री बृजनन्दन सिंह ने किया. मौके पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है