झाझा. पुरानी बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में रविवार को भाजपा झाझा नगर बूथ सशक्तिकरण की बैठक नगर अध्यक्षा सुषमा देवी की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोषाध्यक्ष अजय पासवान एवं जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष संतोष सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष ताहिर अंसारी, जिला कार्यालय प्रभारी राजेश मंडल विशेष रूप से उपस्थित हुए. बैठक का मूल विषय बूथ सशक्तिकरण एवं पन्ना प्रमुख के साथ ही झाझा नगर के सभी शक्ति केंद्रों पर बैठक कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार- प्रसार करना है. पार्टी ने इस बैठक में झाझा विधान सभा बूथ कमेटी मैनेजमेंट के संचालन और उसे सशक्त करने के लिए विशेष रूप से केंद्र द्वारा निशांक त्यागी को भी भेजा है. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से ये प्रस्ताव लाया कि आगामी विधान सभा चुनाव में झाझा से भाजपा चुनाव लड़े और पार्टी झाझा विधान सभा से ही अपने किसी कार्यकर्ता को टिकट दे. इसके लिए पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि झाझा विधान सभा के सभी कार्यकर्ता एक हस्ताक्षरित अभियान चलाकर झाझा विधान सभा की सीट पर भाजपा का प्रत्याशी हो. जिसका उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया. प्रत्येक बूथ बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के झाझा विधान सभा भाजपा नेता विनोद प्रसाद यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेश यादव, लोकसभा विस्तारक भैया लाल माथुरी, रामदेव पासवान, विजय अग्रहरि, प्रशांत सुल्तानियां, बूथ अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पंकज माथुरी, विधान सभा विस्तारक त्रिपुरेंदर प्रसाद, महामंत्री द्वैये रानी केशरी, संजीव बंका, रिंकू केशरी, सुनीता देवी, पुतुल देवी, विकास आर्य, गौतम सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है