जमुई . भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई की ओर से शनिवार को शहर के महावीर वाटिका में जमुई व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री व जमुई विधानसभा संयोजक बृजनंदन सिंह ने किया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह, जिला प्रभात प्रभारी ई रविशंकर प्रसाद सिंह, विधायक श्रेयसी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह, सोनेलाल पासवान, गोपाल कृष्ण, अनिल दीक्षित एवं अजय पासवान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने कहा कि चुनाव नजदीक है, ऐसे में हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बननी तय है, लेकिन इसके लिए हमें हर बूथ को जीतना होगा. विधानसभा के हर मंडल की 25 सदस्यीय टोली को सक्रिय करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है और चुनाव से पहले ही हार मान चुका है. विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को अब सिर झुकाकर नहीं, बल्कि सिर ऊंचा कर जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां बतानी है. उन्होंने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दी और कहा कि हमने जो वादे किये थे, उसे पूरी मजबूती के साथ पूरा किया है. जनता का खोया हुआ विश्वास आज लौट चुका है. कार्यशाला में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है