23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरूरतमंदों के बीच बांटा गया कंबल

कड़ाके की ठंड को देखते हुए भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन सिंह ने असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया.

जमुई. कड़ाके की ठंड को देखते हुए भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन सिंह ने असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया. जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के लालपुर गांव स्थित महादलित टोला तथा बरहट प्रखंड क्षेत्र के मलयपुर बजरंगबली मंदिर प्रांगण में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सुदर्शन सिंह ने वृद्धों, महिलाओं और असहाय लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से थोड़ी राहत पहुंचाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है कि जरूरतमंदों की मदद करें. उन्होंने कहा कि हमें समाज के लाचार और असहाय लोगों की सहायता के लिए संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है. उन्होंने कहा कि समाज की सच्ची सेवा वही है, जिसमें जरूरतमंदों के दर्द को महसूस किया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए. मेरा मानना है कि हर सक्षम व्यक्ति का यह फर्ज है कि वह अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहे. समाज तभी बेहतर और सशक्त बनेगा, जब हर व्यक्ति एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील होगा और दूसरों की मदद के लिए आगे आएगा. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की भावना पर आधारित है, जो हमें सभी की भलाई के लिए काम करने की प्रेरणा देती है. हमें अपने समाज के लाचार और असहाय वृद्धों को प्राथमिकता देकर उनकी हरसंभव मदद करनी चाहिए ताकि उनकी जिंदगी में थोड़ी राहत और खुशी लाई जा सके. इस दौरान समाजसेवी हरेराम सिंह, रोशन सिंह और संतोष पांडे सहित अन्य लोग मौजूद थे. लोगों ने इसे एक सराहनीय कदम बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel