झाझा. बीते गुरुवार देर शाम झाझा-जसीडीह रेलखंड पर रजला हॉल्ट के समीप डाउन लाइन पर मिले 55 वर्षीय एक कांवरिया के शव की शिनाख्त हो गयी है. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के राजघाट निवासी परिलाल मुखिया के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक कांवरिया पास से मिले कागज में लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर खोजबीन के बाद उनके परिजन का पता चला. सूचना दिए जाने के बाद थाना पहुंचे मृतक के बेटे लक्ष्मण मुखिया ने बताया कि मेरे पिता बीते शुक्रवार को घर से देवघर जाने को लेकर निकले थे. उन्होंने सोमवार को जल चढ़ा भी दिया था. इसके बाद जब वापस घर नहीं लौटे तो हमलोग खोजबीन करने लेकिन कुछ भी पता नहीं चल रहा था. लोग अशांका जता रहे थे ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है