जमुई. सदर थाना क्षेत्र के नीमारंग बहियार में मवेशी चराने के दौरान शराब के नशे में धुत लोगों ने एक व्यक्ति को पीटकर घायल कर दिया है. परिजन द्वारा घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल भछियार निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मैं अपने मवेशी को चराने के लिए नीमारंग बहियार लेकर गये थे. जहां पहले संजय यादव का पुत्र भी मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान शराब के नशे में धृत सुदीन यादव, राजकुमार यादव और कारु कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा गाली- गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी-डंडा से मारपीट करने लगा जिससे मैं घायल हो गया. पीड़ित द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है