गिद्धौर. थाना क्षेत्र के कुमरडीह गांव निवासी जन सुराज पार्टी के सदस्य विमल कुमार मिश्रा के साथ मारपीट की गयी है. इसे लेकर विमल कुमार मिश्रा ने आवेदन देकर गांव के ही रहीश यादव पिता बिनेश्वर यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. विमल मिश्रा ने बताया कि बीते शनिवार देर शाम मैं खेती कार्य को ले मजदूर ढूंढ कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान रहीश यादव ने उनपर हमला कर दिया तथा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गिद्धौर पुलिस मामले की छानबीन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है