जमुई. जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र निवासी पवन कुमार नामक युवक ने अपनी पत्नी के फरार होने को लेकर एसपी को आवेदन दिया है. इसे लेकर पवन कुमार ने बताया कि उसकी शादी साल 2023 में खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी नेहा कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद उन्हें एक बच्चा भी हुआ था. इसी बीच पवन के ममेरे भाई अंशु कुमार का आना जाना पवन के घर अधिक हो गया. बीते 20 जुलाई को जब परिवार के सभी लोग धान की बुआई करने खेत गए थे, तभी नेहा अपने से सात साल छोटे अंशु कुमार के साथ भाग गयी. नेहा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. इसे लेकर शुक्रवार को पवन कुमार एसपी ऑफिस पहुंचा और आवेदन देकर अपना बच्चा और गहना वापस करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है