खैरा. प्रखंड में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के दौरान छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. विभाग की कार्रवाई के दौरान सिंगारपुर, नवडीहा, गम्हरिया और अमेठिया टांड़ गांव में अवैध तरीके से बिजली उपयोग करते पकड़े गए लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उन पर हजारों रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. कनीय विद्युत अभियंता रवि रंजन कुमार ने खैरा थाना में दर्ज कराए गए आवेदन में लिखा है कि सिंगारपुर गांव के भिखनेश्वर ठाकुर पर 69 हजार 196 रुपए, नवडीहा गांव निवासी गुड्डी देवी पर 20 हजार 203 रुपए, जितेंद्र कुमार पर 20 हजार 358 रुपए, गम्हरिया गांव निवासी अजय पाल पर 20 हजार 613 रुपए, जुलेखा खातून पर 6 हजार 532 और अमेठिया टांड़ गांव निवासी नरेश गोप पर 13 हजार 824 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. बताते चलें कि बिजली चोरी की सूचना पर विद्युत विभाग की टीम ने अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया था. इस टीम में कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार के साथ तकनीकी कर्मचारी अनिल कुमार पासवान, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, रंजीत कुमार, अरुण कुमार और जितेंद्र कुमार रावत शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है