24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासियों को 10 प्रतिशत आरक्षण दे सरकार

युवा संथाल समाज की ओर से प्रखंड के चीहरा मैदान में हूल दिवस समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया.

चकाई. युवा संथाल समाज की ओर से प्रखंड के चीहरा मैदान में हूल दिवस समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने सिदो कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ किया. इस दौरान आदिवासी समुदाय की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी सभ्यता संस्कृति से लोगों को अवगत कराया. वहीं सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समुदाय के पुरुषों ने तीर, धनुष, कुल्हाड़ी, फरसी आदि परंपरागत हथियार के साथ कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम किया. कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष रामलखन मुर्मू ने आदिवासियों को दस प्रतिशत आरक्षण देने, नक्सली केस में निर्दोष आदिवासियों को फंसाये जाने की उच्च स्तरीय जांच कर मुक्त करने, आदिवासी कल्याण छात्रावास का नाम बदलने के मामले की जांच कर पूर्व की भांति नामकरण करने तथा माडा योजना को फिर से चालू करने की मांग सरकार से की. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने कहा कि आज हम लोग जो आजादी की जिंदगी जी रहे हैं उसका श्रेय महान स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हू को जाता है. उन्हीं की बदौलत आज देश को आजादी मिली है. उन्होंने अपनी वीरता से अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये थे और देश को आजाद करने के लिए अपनी कुर्बानी दी थी. उन्होंने लोगों को खासकर आदिवासी समुदाय को सिदो कान्हू के बताये रास्ते पर चलने और संघर्ष करने का आह्वान किया. इस दौरान पूर्व विधान पार्षद ने बिना किसी का नाम लिये अपने विरोधियों पर तीखा हमला बोला और कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं. वैसे जनप्रतिनिधि को जनता समय पर जवाब देगी. उन्होंने कहा की नीतीश सरकार आदिवासियों के लिए कई योजनाएं चला रही है. आदिवासियों के लिए राशन, दवाई, आवास, सुरक्षा, अमन चैन, बिजली, पानी, सड़क की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. कार्यक्रम का संचालन अनिल मुर्मू ने किया. जबकि अध्यक्षता राजेश मुर्मू ने की. मौके पर संतोष मरांडी, हेमल हंसदा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा, मोतीलाल, बालेश्वर दास, पाचू मियां, शंभू यादव, राजेश पांडेय, अजय मुन्ना, भुनेश्वर पंडित, उमेश यादव, नंदन यादव, मालती देवी, अनंत पांडेय, महेंद्र शाह, नकुल तुरी सहित सैकडो़ं की संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel