झाझा. जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का चुनाव रविवार को शहर के महात्मा गांधी चौक स्थित बरनवाल धर्मशाला परिसर में हुआ. जिसमें गोपाल बरनबाल अध्यक्ष चुने गए. इसके अलावा रजनी शेखर झा उर्फ पिंटू झा महासचिव चुने गए. जबकि पवन केसरी कोषाध्यक्ष बनाये गये. मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक रंजीत मथुरी व सहायक चुनाव पर्यवेक्षक सौरव झा ने नव निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण- पत्र दिया .चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि एक सप्ताह से नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ गोपाल बरनवाल और कोषाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ पवन केसरी ने नामांकन कराया. चुनाव सिर्फ महासचिव पद के लिए हुआ है. महासचिव पद के लिए दो लोगों ने नामांकन कराया था. जिसमें रजनी शेखर झा उर्फ पिंटू झा व घनश्याम गुप्ता थे .चुनाव में 172 लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें 139 पिंटू झा को मिला जबकि घनश्याम गुप्ता को मात्र 31 मत प्राप्त हुआ. दो मत रद्द हो गया. इस प्रकार महासचिव पद के लिए रजनी शेखर झा उर्फ पिंटू झा को चुन लिया गया. चुनाव पर्यवेक्षक रंजीत माथुरी और सौरभ झा ने बताया कि जमुई जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स में कुल 244 सदस्य हैं. बरसात व अन्य कार्यों के कारण सभी लोग चुनाव में शामिल नहीं हो पाए. नवनिर्वाचित चैंबर के अध्यक्ष गोपाल बरनवाल ने कहा कि सभी सदस्यों की सभी तरह की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि चैंबर के सदस्यों की किसी भी तरह की कोई परेशानी होगी तो हमलोग उसके समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया. मौके पर जमुई जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा, पूर्व नगर उपाध्यक्ष शैलेश माथुरी, राजू रावत, सतीश बरनवाल, सुबोध केशरी, मोती सिंघानियां, प्रशांत सुल्तानियां, राजा खान, शमीम अंसारी, काली प्रसाद बरनवाल, दिवाकर माथुरी, आदित्य कुमार, मुन्ना बरनबाल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है