झाझा. अंतरराज्यीय जोनल डिबेट प्रतियोगिता में सभ्यता सिंह को मिले प्रथम पुरस्कार पर झाझावासियों ने खुशी जतायी. सभ्यता सिंह के पिता सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता झारखंड राज्य के देवघर जिला स्थित संत फ्रांसिस विद्यालय में हुई थी. जिसमें दर्जनों बच्चों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में संत फ्रांसिस देवघर, संत जोसेफ स्कूल झाझा ,संत थोमस स्कूल गोड्डा, मधुस्थली विद्यापीठ के छात्र-छात्रा ने भाग लिया. निर्णायक मंडली द्वारा डिबेट को लेकर एक घंटा पूर्व सभी बच्चों को एक विषय दिया गया और सिर्फ तीन से चार मिनट का समय दिया गया था. मेरी पुत्री सभ्यता ने अपने भाषण को 3 मिनट 52 सेकंड में समाप्त किया. इसके उपरांत निर्णायक मंडली के द्वारा इसे प्रथम पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है