ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी. डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक, दिये निर्देश कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहींजमुई. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता गहन पुनरीक्षण के बाद शुक्रवार को नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गयी. जमुई जिला में भी प्रारूप निर्वाचक सूची जारी कर दी गयी है. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस सूची को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.
अब मतदाता ऑनलाइन भी अपना नाम चेक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर जाकर जिला और विधानसभा क्षेत्र का चयन करें, रौल टाइप में एसआईआर SIR Draft 2025 चुनें, कैप्चा भरें और अपने बूथ की भाग संख्या चुनें, पीडीएफ डाउनलोड कर अपने और परिवार के नाम की जांच कर सकते हैं.विशेष शिविर में जोड़ें नाम, कराएं सुधार
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 2 अगस्त से सभी प्रखंड कार्यालयों और नगर निकायों में विशेष शिविर शुरू हो गया है. यहां पात्र नागरिक फॉर्म-06 के माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते हैं. फॉर्म-08 के जरिए स्थानांतरण या संशोधन भी किया जा सकता है. दावा-आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि एक सितंबर तय की गयी है. विशेष शिविर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी होगी.बैठक में दी जानकारी
बैठक में डीएम ने समाहरणालय सभा कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ड्राफ्ट सूची और छूटे हुए निर्वाचकों की सूची सौंपी. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं, इसका ध्यान रखा जाए और अपात्र का नाम हटाने पर भी नजर रखी जाए. इस दौरान डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एडीएम रविकांत सिन्हा, डीसीएलआर सुजीत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक, अवर निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. मेनका कुमारी, जेडीयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, राजद प्रतिनिधि मुरारी राम, रालोसपा जिलाध्यक्ष रामाधीन पासवान समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है