झाझा. थाना क्षेत्र के चांय गांव में शनिवार सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. एक पक्ष से घनश्याम यादव और सीतिया देवी घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से दोरिका यादव, उसका बेटा महंगी यादव, सुरेश यादव, पत्नी तारा देवी और बहू बबिता देवी को चोटें आयी हैं. चिकित्सक ने सभी का बेहतर प्राथमिक उपचार किया, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने महंगी यादव, सुरेश यादव, दोरिका यादव, घनश्याम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों पक्षों ने घटना की सूचना थाना को दी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है, पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है