जमुई. सदर थाना परिसर में शनिवार को सफाई करने के दौरान छत से गिरकर एक सफाई कर्मी घायल हो गया. जिसे पुलिस की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल सफाई कर्मी नगरपरिषद क्षेत्र के शिवंडी मोहल्ला निवासी बजरंगी कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सदर थाना परिसर की साफ-सफाई कर रहा था. छत की सफाई के दौरान मैं छत से नीचे गिरकर घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल सफाई कर्मी की स्थिति खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है