24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्व. दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि, दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री तथा बांका सांसद स्व. दिग्विजय सिंह के 15 वें पुण्यतिथि पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.

गिद्धौर. पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री तथा बांका सांसद स्व. दिग्विजय सिंह के 15 वें पुण्यतिथि पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. सीएम मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के नयागांव स्थित स्व. दिग्विजय सिंह के पैतृक गांव पहुंचे तथा वहां स्व. सिंह के समाधि स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्दांजलि दी व उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने स्व. दिग्विजय सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश के लाखों युवाओं को प्रेरणा दी है. इस से पहले सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी सहित अन्य लोग सुबह 11:14 बजे हेलीपैड पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया. इसके उपरांत सीएम-डिप्टी सीएम सहित अन्य सभी लोग समाधि स्थल पर पहुंचे. समाधि स्थल पर बारी-बारी से सबने दादा दिग्विजय सिंह को श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें याद किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके बाद स्व. दिग्विजय सिंह की धर्मपत्नी सह पूर्व बांका सांसद पुतुल कुमारी से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने स्व. दिग्विजय सिंह की पुत्री तथा जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, पुत्री मानसी सिंह तथा परिवार के अन्य लोगों से उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद सीएम सहित अन्य लोग दादा के नयागांव स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचे. यहां भी सीएम ने सभी से बातचीत की. पैतृक आवास पर भी सीएम ने पुतुल कुमारी, श्रेयसी सिंह, मानसी सिंह के अलावा स्व. दिग्विजय सिंह के दामाद श्वेताभ सिंह, भाई कुमार त्रिपुरारी सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत की. इसके उपरांत सीएम पटना के लिए रवाना हो गए. पुण्यतिथि के मौके पर विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भजन, कीर्तन और शांति पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिलेभर से आए बुद्धिजीवी, समाजसेवी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel