जमुई. शहर स्थित केकेएम कॉलेज में पदस्थापित अतिथि शिक्षक डॉ प्रीति कुमारी के अभद्र व्यवहार को लेकर कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है. इसे लेकर कॉलेज के सभी कर्मियों ने शुक्रवार को अल्पकालिक हड़ताल पर भी बैठ गए. इसके उपरांत मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर अतिथि शिक्षक डॉ प्रीति कुमारी पर कार्रवाई करने की मांग की है. कुलपति को लिखे गए पत्र में कॉलेज कर्मियों ने बताया कि डॉ प्रीति कुमारी द्वारा आए दिन कालेज कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने की सूचना दी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर डॉ प्रीति कुमारी का मनोबल काफी बढ़ गया है. यह अक्सर मोबाइल पर वीडियो बनाकर कर्मियों पर अनर्गल आरोप लगाते रहती है. साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं, जिससे महाविद्यालय कर्मियों की छवि धूमिल हो रही है. साथ ही महाविद्यालय परिसर में पुलिस बुलाकर महाविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण को दूषित कर रही हैं. हड़ताल पर बैठे केकेएम कॉलेज कर्मियों ने कुलपति से अतिथि शिक्षक डॉ प्रीति कुमारी पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि हमलोग इनके साथ कार्य करने में सहज महसूस नहीं कर पा रहे हैं. इनकी कार्यशैली की जांच कर उचित कार्रवाई की जाये. मौके पर प्रो अरविंद, प्रो गौरी भारती, प्रो उदय नारायण घोष, प्रो देवेंद्र कुमार गोयल, प्रो वी मंडल, कर्मी शैलेश कुमार, नरेश साह, राजेंद्र मंडल, रतन कुमार झा सहित कई शिक्षक व कॉलेज कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है