जमुई. आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. विशेष कार्य पदाधिकारी नागमणि वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी मो इरफान, नजारत उप समाहर्ता भानु प्रकाश की उपस्थिति में आयोजित जनता दरबार में जिले भर से आए दर्जनों फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं. जनता दरबार में भूमि विवाद, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, बिजली आपूर्ति तथा राजस्व संबंधी मामलों के साथ-साथ कई अन्य जनसमस्याएं सामने आईं. अधिकारियों ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर कई मामलों का ऑन-स्पॉट निष्पादन भी किया गया. ओएसडी नागमणि वर्मा ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य पारदर्शी और त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में भाग लें और प्रशासन की जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएं. मौके पर डीपीओ (आईसीडीएस), डीपीओ (शिक्षा विभाग), सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग), विद्युत विभाग, पीएचईडी विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है