सोनो. लाखांकियारी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य गंगोत्री देवी ने पंचायत के रोजगार सेवक मिनी कुमारी के विरुद्ध वरीय पदाधिकारियों और मंत्रियों को शिकायती आवेदन भेजा है. इतना ही नहीं उन्होंने रोजगार सेवक पर योजना में 20 प्रतिशत की अवैध राशि मांगने का भी आरोप लगाया है. हालांकि रोजगार सेवक मिनी कुमारी ने आरोप को खारिज कर दिया है. गंगोत्री देवी ने दिये आवेदन में लखनकियारी स्थित सरलाही आहर के जीर्णोद्धार कार्य का उल्लेख करते हुए बताया कि यह योजना आम सभा के क्रमांक 287 में दर्ज है. इसके आलोक में कार्य करवाया जा रहा है. रोजगार सेवक द्वारा इस योजना का जिओटैग भी किया गया और लेबर डिमांड की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया परंतु अचानक इस योजना के लिए लेबर डिमांड न करके दूसरे योजना टिकरा आहर के कार्य के लिए लेबर डिमांड कर दिया गया और सरलाही आहर का लेबर डिमांड रोक दिया गया. इतना ही नहीं अन्य चार योजनाओं का भी जिओटैग करने से इंकार कर दिया है. मिनी कुमारी प्रत्येक योजना में 20 प्रतिशत की अवैध राशि की मांग करती है. वहीं मिनी कुमारी ने राशि मांगने के आरोप को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से गलत बताया. कहा कि जिस सरलाही आहर योजना की बात की जा रही है, वह योजना पूर्व मुखिया द्वारा पहले से करवाया जा रहा था. सभी बिंदुओं की जांच के बाद ही कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है