24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यालय में महिलाकर्मी से अश्लील हरकत करने की शिकायत

जमुई के चाइल्ड हेल्प लाइन में कार्यरत महिलाकर्मी पूजा भारती, काउंसलर द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यालय के कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया गया है.

जमुई. जमुई के चाइल्ड हेल्प लाइन में कार्यरत महिलाकर्मी पूजा भारती, काउंसलर द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यालय के कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया गया है. इसमें कर्मियों द्वारा कार्यालय के कंप्यूटर में पोर्न मूवी देखना व हमेशा नग्न अवस्था में रहने का आरोप है. इसकी शिकायत पूर्व में वरीय पदाधिकारी सूरज कुमार एडीसीपी व बलवीर चांद सीपीओ को की गयी थी, लेकिन उनके द्वारा भी कार्यवाही नहीं करते हुए उलटे शिकायतकर्ता को ही परेशान किया जाने लगा और गाली-गलौज करके उनके निजी जीवन और जाति पर अभद्र टिप्पणी की गयी. दोनों पदाधिकारी लगातार उसे परामर्श के कार्य के अलावे अन्य दूसरे काम में लगाकर किसी न किसी बहाने से अपने पास बुलाते रहे और पीड़िता के साथ गलत करने की कोशिश की. इस बात से आहत होकर दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध एसीएसटी थाना जमुई में मामला भी दर्ज करवाया गया था. जो छह माह होने के बाद भी प्रशासनिक रसूख होने के कारण अभी तक लंबित है. पीड़िता के द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली में भी इसकी शिकायत दर्ज करवायी है और मामले की सुनवाई हेतु तीन बार आयोग द्वारा डीएम व एसपी जमुई को पत्र प्रेषित किया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण पीड़िता मानसिक रूप से डिप्रेशन का शिकार हो गयी है और न्याय के लिए अब तक दर-दर भटक रही है.

क्या कहते हैं एडीसीपी

इस संबंध में पूछे जाने पर एडीएसपी सूरज कुमार ने बताया कि मेरे ऊपर लगायें गये सभी आरोप बेबुनियाद है. एससी-एसटी थाना में मेरे खिलाफ जो मामला दर्ज करवाया गया है. इसे लेकर वरीय पदाधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की गयी है. साथ ही मेरे कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ की गयी है. मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप तथ्यहीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel