चकाई. मुख्य चौक स्थित कारू होटल के मालिक ने अपना मोबाइल चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. होटल मालिक मालिक जितेंद्र केशरी ने बताया कि होटल में कार्यरत नौकर चंदन कुमार होटल मालिक का मोबाइल लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि लगभग दो माह पूर्व चंदन बरनवाल को उन्होंने अपने होटल में काम पर रखा था. उसने खुद को झारखंड के राजधनवार का निवासी बताया था और होटल में ही रात्रि विश्राम करता था. शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे चंदन ने परिजनों से बात करने के बहाने होटल मालिक से उनका सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन मांगा. फोन लेकर वह होटल के पीछे गया और फिर वापस नहीं लौटा. काफी देर तक इंतजार के बाद जब वह नहीं लौटा, तो खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. जितेंद्र केशरी ने बताया कि मोबाइल की कीमत करीब 17,500 रुपये है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है