जमुई . श्रावण मास के पावन अवसर पर केशरवानी महिला समिति ने रविवार को महावीर वाटिका में सावन महोत्सव का आयोजन किया. हरियाली, उल्लास और नारी शक्ति के संगम से सजे इस आयोजन में परंपरा, संस्कृति और आधुनिकता का सुंदर मेल देखने को मिला. कार्यक्रम की शुरुआत समिति की अध्यक्षा रागिनी केशरी, सचिव सीमा केशरी, कोषाध्यक्ष ज्योति केशरी, वार्ड पार्षद सुनीता केशरी, वरिष्ठ सलाहकार रेखा केशरी, सुलेखा केशरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्ष रागिनी केशरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक और आत्मिक रूप से जोड़ना है.
पारंपरिक परिधानों और हरियाली गीतों से गूंजा परिसर
महिलाओं ने पारंपरिक हरे परिधानों में सजकर सावन गीतों पर जमकर ठुमके लगाये. कजरी, झूला और हरियाली गीतों की गूंज ने जैसे पूरे माहौल को सावनमय बना दिया. कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं ने पारंपरिक शृंगार और सांस्कृतिक पहनावे से नारी सौंदर्य और उत्सव भावना को अभिव्यक्त किया.गेम्स और प्रतियोगिताओं में दिखा महिलाओं का उत्साह
महोत्सव में महिलाओं के बीच गेम्स और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं. पूजा केशरी, सोनी केशरी और ऋचा केशरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में बाजी मारी. वहीं, इस बार विशेष आकर्षण रही सावन क्वीन प्रतियोगिता, जिसे दो ग्रुप में बांटा गया था. इसमें सुलेखा केशरी और मुनमुन केशरी को सावन क्वीन का ताज पहनाया गया. कार्यक्रम का कुशल संचालन मनीता केशरी ने किया. उन्होंने अपनी प्रभावशाली शैली से मंच को ऊर्जा और गति प्रदान की. समापन सत्र में समिति की पदाधिकारियों ने सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है