अलीगंज. प्रखंड के वरडीह गांव में रविवार को कांग्रेस नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार पासवान ने बारिश से मकान ध्वस्त होने से बेघर हुए रामेश्वर साव के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार की दयनीय स्थिति देखकर निजी कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान किया. जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व हुई तेज बारिश में रामेश्वर साव का मिट्टी का मकान पूरी तरह ढह गया, इससे पूरा परिवार बेघर हो गया. अब तक न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित परिवार का हाल जानने पहुंचा. इस दौरान कांग्रेस नेता ने वरडीह, मिर्जागंज, अलीगंज, महना, दरखा समेत कई गांव का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की. मौके पर मनोज कुमार, राकेश रौशन, सतीश कुमार, सूरज साव, मो बलाल, सुरेश कुमार, मदन साव, मनोज राम, कृष्ण कुमार, राकेश रंजन, मो असलम, अयूब सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है